न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में होली त्योहारो को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ.
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समिति की बैठक में होली पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सिमडेगा में 13 मार्च को होली दहन और और 15 मार्च को होली मनाया जाएगा. उपायुक्त ने जिले में होली के मद्देनजर क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त की. प्रखण्डवार त्यौहारों के मद्देनजर किये गये इंतिजामातों के बारे में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. उन्होने कहा कि वस्तु-स्थिति के अनुसार पूर्व से तैयारियां कर लें. वाहन चेकिंग करने की बात कही, दो पहिया वाहन में तीन सवारी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. शराब पीकर वाहन का परिचालन करते पाये जाने पर कार्रवाई करने को कहा. जलाशयों एवं नदी के समीप एनडीआरएफ टीम को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होने स्टैटिक मजिस्ट्रेट का प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा की सुविधा सुचारू रूप से रेडी रखने को कहा. आपदा प्रबंधन के नियम का पालन हो. उन्होने सदर थाना में त्यौहार के दो दिन एम्बुलेंस वाहन की मुस्तैदी सुनिश्चित करने को कहा. उन्होने अफवाहों पर निगरानी रखने की बात कही. उपायुक्त ने अन्त में सभी को त्यौहारों की शुभकामनाएं दी.
पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि जिले में अमन और चैन के साथ त्यौहारों को मनाने की परम्परा रही है. उन्होंने कहा किसी को जबरन रंग नहीं लगाएं. अन्य वर्षों की तरह इस बार भी सौहार्द एवं शांति पूर्ण वातावरण में मनाने की व्यवस्थाओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा बहाल की जायेगी. अफवाह फैलने से रोकें, अफवाह फैलाने वाले पर करवाई की जाएगी.