आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला के रास्ते इन दोनों शराब तस्करों की पहली पसंद बन गई हैं. शराब तस्कर सिमडेगा के रास्ते नेपाल आदि तक शराब की तस्करी करने लगे हैं. सिमडेगा पुलिस और एक्साइज विभाग ने हाल के दिनों में गोवा से नेपाल तस्करी की जा रही अंग्रेजी शराब की तीन बड़ी खेप पकड़े हैं. सिमडेगा एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस के सहयोग से विगत 25 फरवरी को गोवा से नेपाल जा रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त किए। जिसमें एक करोड़ रुपए मूल्य के 1000 पेटी शराब थी.
इसके बाद सिमडेगा एक्साइज विभाग ने सिमडेगा पुलिस के साथ विगत 01 मार्च को फिर से गोवा से नेपाल जा रही एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किए. इस बार डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के 1500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त हुई. इसके बाद सिमडेगा पुलिस ने विगत 06 मार्च को गुप्त सूचना पर गोवा से नेपाल जा रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त किए. जिसमें 01 करोड़ रुपए मूल्य का 1000 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. इस तरह महज 10 दिनों के भीतर गोवा से नेपाल जा रही साढ़े तीन करोड़ रुपए मूल्य के 3500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त हुए. इसके साथ इन शराबों के साथ शराब लेकर जा रहे 05 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भारी तादाद में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. अब सवाल उठता है कि गोवा से सिमडेगा की दूरी 1700 किलोमीटर से अधिक है. इतनी लंबी दूरी में कई चेकपोस्ट गुजरे होंगे. लेकिन ये अवैध शराब की खेप हर जगह से बचती हुई सिमडेगा तक चली आई। इसी से तस्करों के हौसले और पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता हैं. लेकिन तस्करों की दाल झारखंड में नहीं गली और इनका करोड़ों का शराब जब्त कर लिया गया.

सिमडेगा एसपी सौरभ ने बताए कि इन तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए सिमडेगा पुलिस एक्साइज विभाग के साथ सामंजस बनते हुए ओडिसा और छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र से जुड़े सिमडेगा के सभी थाना क्षेत्र और चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले हर वाहन पर कड़ाई से निगरानी रखेगी. जिससे किसी भी तरह की तस्करी सिमडेगा के रास्ते ना हो सके. एसपी ने कहा कि कोई भी तस्कर या अपराधी सिमडेगा का रुख करेगा तो सिमडेगा पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं.