न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा एसपी ने आज जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर सभी थाना के केस रिव्यू करने के साथ होली, सरहुल और रमजान आदि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किए.
एसपी ने बताए कि क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने लंबित केस और सभी थाना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए. साथ हीं एसपी ने थाना वाइज केसों की समीक्षा करते हुए केसों के निष्पादन और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ आगामी त्योहार होली और रमजान माह के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए भी सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ सरहुल जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए. क्राइम मीटिंग में सभी थानों के लंबित कांडो का रिव्यू करते हुए एसपी ने अनुसंधान की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ हीं हाल के दिनों में चोरी आदि की घटित घटनाओं के अनुसंधान को लेकर भी कई निर्देश दिए. इसके अलावा उग्रवादियों पर लगाम लगाने को लेकर भी कई निर्देश दिए. साथ हीं अपराध नियंत्रण, नक्सल नियंत्रण आदी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करते हुए एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने क्षेत्र में एलआरपी आदि अभियान को लेकर भी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.