न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश सिविल कोर्ट सभागार में जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर परामर्श का आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ॥ नरंजन सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनीष कुमार सिंह, अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी सुमी वीणा होरो, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, सिमडेगा बार के अध्यक्ष बसंत कुमार, सहायक लोक अभियोजक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, एवं डीएसपी मुख्यालय अवधेश कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण, अधिवक्ता, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, पुलिस पदाधिकारी, एवं पारा लीगल वॉलेंटियर्स को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा-॥ नरंजन सिंह ने एनडीपीएस पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एनडीपीएस वादों की संख्या बढ़ गई है. जिसका मूल कारण युवाओं में नशा खोरी का बढ़ना है.
वहीं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सिमडेगा मनीष कुमार सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही उपस्थित लोगों के द्वारा उठाये गये विभिन्न प्रश्नों का उतर दिया. न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी सुभाष बाडा, सिमडेगा ने दिव्याग बच्चों हेतु बनाये गये विभिन्न कानूनों के बारे में बताया. इसी प्रकार सहायक लोक अभियोजक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी.
उपरोक्त कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं को पावर पॉइन्ट प्रेजेन्टेशन के द्वारा लोगों को समझाया गया. मंच का संचालन अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी सुमी वीणा होरो के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार संघ, सिमडेगा के सदस्य, मण्डल कारा के प्रोवेशन ऑफिसर, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, विभिन्न थानों से आये पुलिस पदाधिकारीगण, एवं पारा लीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित थे.