न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनियाभर में कई लोग शराब पीने के शौक़ीन होते है. चाहे ख़ुशी हो या गम हो इन लोगों को बास जैम छलकाने का मौका चाहिए होता है. शराब कई प्रकार के होते है, जैसे व्हिस्की, वोडका, रम, जिन, वाइन, बीयर आदि. शराब पीने के शौकीनों के इसे पीने के अलग, अलग तरीके है. कई इसे पानी में मिलाकर पीता है. वहीं की इसे कोल्ड ड्रिंक, सोडा में मिलाकर पीता है. लेकिन आज के जमाने में शराब में बीयर मिलाकर इसे कॉकटेल बनाकर पीने का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि शराब में बीयर मिलाकर पीने से आखिर होता क्या है. आइए इसके बारे में हम आपको बताते है.
अगर आप शराब में बीयर मिलाकर पीते है, तो इससे आका दिम्माग और शरीर दोनों पर काफी बुरा असर पड़ेगा. शराब और बीयर का कॉकटेल पीने से आपके दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करता है. ऐसे में आपके दिमाग की निर्णय लेने और सोचने की क्षमता कम हो जाती है. इसके अलावा यह आपने नींद में भी नेगेटिव प्रभाव डालता है. इस कॉकटेल को पीने के बाद आपको काफी मूड स्विंग्स होंगे और आपको नींद भी कम आएगी. इसके सेवन करने से आपको एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पद सकता है. शराब और बीयर को एक ही वक़्त में पीने से अल्कोहल पॉइजनिंग का खतरा कागी बढ़ जाता है.
नोट: यह खबर सामान्य जानकारी पर लिखी गई है. हम कभी आपको शराब और कोई भी नशीली चीजों का सेवन करने के लिए प्रेरित नहीं करते है.