न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2000 के वक्त कंप्यूटर चलाने वाले लोगों को याद होगा कि उस कंप्यूटर के वॉलपेपर पर एक खुले मैदान की तस्वीर हुआ करती थी. डेस्कटॉप पर इस तस्वीर में नीला आसमान, सफेद बादल और हरे घास का मैदान दिखाई देता था. बता दें कि इस तस्वीर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल करती थी. पर क्या आपको मालूम है कि आखिर ये फोटो कहां की है और आज के दिन ये जगह कैसी दिखती है?
कहां की है ये तस्वीर
नीला आसमान, सफेद बादल और हरे घास का मैदान वाली इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोचक जानकारी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये फोटो कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी की है. इस तस्वीर को चार्ल्स ओ रियर नाम के एक फोटोग्राफर ने वर्ष 1996 में खींची थी. हाइवे 12 के पास चार्ल्स को यह खूबसूरत नजारा दिखाई दिया था. बारिश के वजह से ये जगह और भी हरियाली से भरपूर और खूबसूरत दिख रही थी. जिस वक्त चार्ल्स ने यह फोटो खींची थी तब वे 25 साल के थे और नेशनल जियोग्राफिक के लिए काम करते थे.
बिल गेट्स ने खरीदी तस्वीर
तस्वीर को खींचने के बाद चार्ल्स ने उसे कॉर्बिस नाम के एक प्लेटफॉर्म पर डिजिटाइज किया और इसका लाइसेंस हासिल किया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चुनिंदा फोटोग्राफरों में से एक थे. जिस वक्त चार्ल्स ने उसे कॉर्बिस प्लेटफॉर्म पर फोटो को डिजिटाइज किया, उस वक्त कॉर्बिस के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव बिल गेट्स थे. बिल गेट्स को ये तस्वीर पसंद आ गई और उन्होंने चार्ल्स को पैसे देकर उस तस्वीर को अपनी कंपनी के लिए खरीद लिया.
आज के दिन कैसी दिखती है वो जगह
इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory ने हाल में इस तस्वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया है. इसे देखकर लोगों को गुजरा जमाना याद अआ रहा है. @insidehistory ने पोस्ट में बताया कि साल 2025 में अब वह जगह वैसी नहीं दिखती जैसी उस तस्वीर में दिखती थी.