Thursday, Apr 3 2025 | Time 06:31 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या आपको याद है कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला यह Wallpaper, जानिए कहां है ये जगह और अब कैसा दिखता है

क्या आपको याद है कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला यह Wallpaper, जानिए कहां है ये जगह और अब कैसा दिखता है

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: साल 2000 के वक्त कंप्यूटर चलाने वाले लोगों को याद होगा कि उस कंप्यूटर के वॉलपेपर पर एक खुले मैदान की तस्वीर हुआ करती थी. डेस्कटॉप पर इस तस्वीर में नीला आसमान, सफेद बादल और हरे घास का मैदान दिखाई देता था. बता दें कि इस तस्वीर का इस्तेमाल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल करती थी. पर क्या आपको मालूम है कि आखिर ये फोटो कहां की है और आज के दिन ये जगह कैसी दिखती है?

 

कहां की है ये तस्वीर

नीला आसमान, सफेद बादल और हरे घास का मैदान वाली इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोचक जानकारी वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये फोटो कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी की है. इस तस्वीर को चार्ल्स ओ रियर नाम के एक फोटोग्राफर ने वर्ष 1996 में खींची थी. हाइवे 12 के पास चार्ल्स को यह खूबसूरत नजारा दिखाई दिया था. बारिश के वजह से ये जगह और भी हरियाली से भरपूर और खूबसूरत दिख रही थी. जिस वक्त चार्ल्स ने यह फोटो खींची थी तब वे 25 साल के थे और नेशनल जियोग्राफिक के लिए काम करते थे. 

 

बिल गेट्स ने खरीदी तस्वीर 

तस्वीर को खींचने के बाद चार्ल्स ने उसे कॉर्बिस नाम के एक प्लेटफॉर्म पर डिजिटाइज किया और इसका लाइसेंस हासिल किया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चुनिंदा फोटोग्राफरों में से एक थे. जिस वक्त चार्ल्स ने उसे कॉर्बिस प्लेटफॉर्म पर फोटो को डिजिटाइज किया, उस वक्त कॉर्बिस के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव बिल गेट्स थे. बिल गेट्स को ये तस्वीर पसंद आ गई और उन्होंने चार्ल्स को पैसे देकर उस तस्वीर को अपनी कंपनी के लिए खरीद लिया. 

 

आज के दिन कैसी दिखती है वो जगह 

इंस्टाग्राम अकाउंट @insidehistory ने हाल में इस तस्वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया है. इसे देखकर लोगों को गुजरा जमाना याद अआ रहा है. @insidehistory  ने पोस्ट में बताया कि साल 2025 में अब वह जगह वैसी नहीं दिखती जैसी उस तस्वीर में दिखती थी. 

 




 


 
अधिक खबरें
ऑफिस है या जेल! इस कंपनी में फोन कॉल व खाने पर है विशेष सख्ती..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:07 PM

चीन की एक कंपनी पर एक बड़ा गंभीर आरोप लगे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी हंगामा मचा हुआ है. निगरानी कैमरों के तहत अपने कर्मचारियों पर नजर रखी गई है. कोई भी जब ऑफिस प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारी मात्रा में जुर्माना लगाया जाता है.

आखिर क्या है वक्फ बोर्ड? पूरे देश में बना है चर्चा का विषय, आईए जानते हैं इसके इतिहास के बारे में..
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:14 PM

क्फ बोर्ड का इतिहास ब्रिटिश शासन काल में ही शुरु हो गया था. कहा जाता है कि 1913 में इस बोर्ड की शुरुआत हुई थी और 1923 में इस अधिनियम को बनाया गया था. 1954 में वक्फ बोर्ड में संशोधन किया गया था. जिसके बाद 1964 में केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना हुई थी

Waqf Amendment Bill में क्या-क्या है शामिल? किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान, समझे पूरी बात
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 4:03 PM

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश हो गया. इसके बाद इस बिल को पास करने के लिए वोटिंग की जाएगी. इस बिल को सरकार आज ही यानी बुधवार 02 अप्रैल को ही पास करने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष की बात करें तो वह लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. सरकार तो इसे राज्यसभा में पेश कर वह से भी पास कराने की तैयारी में जुट गई है. इस बिल के खिलाफ मुस्लिमों ने कई जगह काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की थी. यह उनका इस बिल का विरोध करने का तरीका था. आइये आपको बताते है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 में क्या है.

पशुपति पारस की पत्नी सहित 5 लोगों पर चिराग की मां ने लगाया आरोप, कहा- जेवर, कपड़े बाहर फेंक जड़ा ताला
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:59 PM

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं. उन्होंने अपने दो देवरानियों समेत बॉडीगार्ड और ड्राइवरों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका कीमती जेवर, कपड़े और अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया और उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया.

वंदे भारत से करें प्रभु जगन्नाथ के दर्शन, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज, 4 दिन मिलेगा अद्भुत धार्मिक अनुभव
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 1:21 AM

अगर आप प्रभु जगन्नाथ के दर्शन की योजना बना रहे है तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई हैं. गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए यह शानदार मौका हो सकता हैं. इस विशेष टूर पैकेज में वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिसमें यात्रा के साथ रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी शामिल हैं.