न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक कुत्ते और एक इंसान का रिश्ता सबसे गहरा होता हैं. कुत्ता इंसान का सबसे वफादार होता है लेकिन कभी-कभी यही वफादारी उनपर भारी पड़ सकती हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों के झुंड ने महिला को घेर लिया और जो हुआ उसे देखकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आइए देखते है पूरा वीडियो.
आगरा में एक महिला पर कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसने शहर में दहशत फैला दी. वीडियो में एक महिला को कुत्तों द्वारा घसीटते हुए दिखाया गया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए.
क्या है वीडियो का सच?
यह वीडियो आगरा का नहीं बल्कि जालंधर का हैं. वीडियो में दिखाई गई घटना 12 दिसंबर को हुई थी. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि आठ से दस कुत्ते महिला पर हमला कर रहे थे और महिला का कुर्ता मुंह से पकड़कर खींचने पर वह गिर पड़ती हैं. वीडियो के पोस्ट होने के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया. आगे वीडियो में कुछ लोग फिर उस महिला को बचाने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं.
देखें Video: