न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुधवार को बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत स्पेशल विजलेंस टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीशकांत प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में उनके आवासों और कार्यालयों पर की गई, जिसमें भारी मात्रा में कैश और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं.
विशेष निगरानी विभाग के एडीजी पंकज कुमार दराद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें चार अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की. प्रारंभिक जांच में ही 1.87 करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है, जो रजनीशकांत प्रवीण के खिलाफ गंभीर आरोपों को जन्म देता हैं.
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 2005 से अब तक अपनी सेवा के दौरान लगभग 1.87 करोड़ रूपए की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके कानूनी आय के स्रोत से कहीं अधिक हैं. इसके साथ ही उनके पास बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में कई संपत्तियां और फ्लैट्स है, जिनकी कुल कीमत करीब 2.93 करोड़ रूपए आंकी गई हैं. इस छापेमारी के दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर भी कई संपत्तियों का खुलासा हुआ हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी हैं.