न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद के स्थानीय ए.के. सिंह कॉलेज, जपला में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने के प्रयास में गेट पर ही फर्जी परीक्षार्थी पकड़ लिये गये. प्राचार्य-सह-केन्द्राधीक्षक सूर्य मणि सिंह ने बताया कि फर्जी विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं. 1- चांदनी कुमारी, पिता- दिनेश राम, ग्राम- खडारपर, पो0- झरगाडा 2-अंकित कुमार, पिता- स्व0 गुप्ता सिंह, ग्राम- साया, पो0- नबीनगर 3-अंकित पाल, पिता- संजय पाल, ग्राम- सडेया, पो0- बिलासपुर 4- सुजीत कुमार, पिता- मंदीश यादव, ग्राम- लावादाग, पो0- लठेया 5- लव कुमार यादव, पिता- विनोद यादव, ग्राम कनुआबिगहा, पोस्ट- जपला.
केन्द्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षा कक्ष में किसी के बदले परीक्षा देने पर दोनों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. कोई भी व्यक्ति इस तरह की आपराधिक चेष्टा न करे. अभिभावक भी अपने बच्चों को समझायें.