Wednesday, Nov 13 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
झारखंड » सिमडेगा


जिलेभर के अस्‍पतालों में परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु

खुशहाल जिंदगी के लिए छोटा परिवार जरुरी: जिप अध्यक्ष
जिलेभर के अस्‍पतालों में परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: जिले भर के अस्‍पतालों में गुरुवार को परिवार स्वास्थ्य मेला शुरु हुआ. मौके पर छोटा परिवार सुखी परिवार के स्लोगन को अपनाने की जिलेवासियों से अपील की गई. सिमडेगा सदर अस्‍पताल परिसर में मेला का शुभारंभ जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने दीप जलाकर किया. उन्‍होंने कहा कि खुशहाल जिंदगी जीने के लिए छोटा परिवार होना जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि लोग जागरूक होंगे तभी पखवाड़ा का उदेश्य पूरा होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई कार्यक्रम का संचालन कर रही है. ग्रामीण कार्यक्रमों का लाभ लें. मौके पर लोगों को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्‍याकरण कराने के प्रति जागरुक किया. 

 

मौके पर सीएस डा अजीत खलखो, डीएस डॉ राजेश कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए जनसंख्या स्थिरता पर जोर दिया. सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो ने कहा कि स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के साथ-साथ मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है. बताया कि इस स्वास्थ्य मेला पखवाड़े में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर टी, पीटीआईयूसीडी के लक्ष्य के साथ कंडोम, ओरल पिल्स , अंतरा इंजेक्शन का उपयोग कर छोटा परिवार के लिए लोगों को जागरूक करना है. इन उपायों को अपनाकर जहां परिवार को छोटा किया जा सकता है वहीं परिवार में जन्म लिए बच्चों की बेहतर परवरिश की जा सकती है. कार्यक्रम के बाद जागरूकता के लिए अतिथियों के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

 

कोलेबिरा सीएचसी में भी किया गया परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन 

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.  बतौर अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम, ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा  हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि व सीएचसी प्रभारी डा. केके शर्मा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथी प्रखंड प्रमुख दुतामी  हेंब्रोम ने कहा कि बेहतर सार्थक कल के सपने को साकार करने के लिए परिवार का छोटा होना आवश्यक है. बढ़ती मंहगाई के बीच बच्चों के बेहतर पालन-पोषण व शिक्षा के साथ समग्र विकास के लिए परिवार नियोजन जरूरी है. 

 

सीएचसी प्रभारी डॉ. केके शर्मा ने ने बताया कि बंध्याकरण कराने वाली महिला को 2000 हजार तथा उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये, नसबंदी कराने वाले पुरुष को तीन हजार तथा उत्प्रेरक को चार सौ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा  पीपीआईयूसीडी के लाभार्थी को 300 रुपये  व अंतरा सुई लगवाने वाले लाभार्थी को ₹100 प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

 


 

कार्यक्रम के के पश्चात सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहियाओं के  द्वारा परिवार नियोजन जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया साथ ही अतिथियों के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.वही जागरूकता रैली कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया.
अधिक खबरें
डीसी एसपी ने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान कर्मियों के सुविधा का लिया जायजा
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 8:39 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत सिमडेगा क्लब मतदान केंद्र संख्या-142, राजकीय उत्क्रमित विद्यालय ठाकुरटोलो मतदान केंद्र संख्या- 158, 159 व 160, समुदायिक भवन डुमरटोली मतदान केंद्र संख्या-143, पंचायत भवन टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या -186 एवं बुनियादी विद्यालय टुकूपानी मतदान केंद्र संख्या - 183 व 185 का निरीक्षण किया.

विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर डीसी एसपी ने किए प्रेस कॉन्फ्रेंस
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:47 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में सिमडेगा जिले में महज कुछ घंटों के बाद बुधवार सुबह 07 बजे से मतदान शुरू कर दिया जाएगा. मतदान की पूर्व संध्या पर डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ ने मतदान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए.

विधानसभा चुनाव के  मद्देनजर जांच और रेड में पुलिस ने जब्त किए 2 करोड़ 40 लाख के अवैध सामग्री और पैसे
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:26 PM

विधानसभा चुनाव 2024 के अचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार जिले में अवैध सामग्री के विरुद्ध रेस रही. विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी धन या बाल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित न कर सके.

कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, पालकोट प्रखंड के विभिन्न गांव में करवा रहे हैं बोरवेल का निर्माण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:18 PM

सिमडेगा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है. इसको लेकर निर्वाचन पर्यवेक्षक को पत्र लिखा गया है. पत्र के अनुसार सूचना प्राप्त हुई है कि भूषण बड़ा, लाल देवव्रत नाथ साहदेव की सहायता से, पालकोट प्रखंड के विभिन्न गाँवों में बोरवेल (boring) का निर्माण करवा रहे हैं. यह कार्य मतदाताओं को प्रभावित करने और अपने पक्ष में वोट प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

झारखंड पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मामला दर्ज
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:59 PM

सिमडेगा में विधानसभा चुनाव का मतदान 13 नवंबर को होना है. लेकिन उसके पूर्व झारखंड पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच वर्चस्व को लेकर झड़प हो गई. चुनावी माहौल में चुनावी प्रतिद्वंद्विता अब आपसी रंजिश की ओर बढ़ने लगी है.