न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केरेडारी -टंडवा रोड में सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के 40 घंटे से ज्यादा समय बीत गए हैं. लेकिन फिर भी परिजन कड़ाके की सर्दी में भी मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे हैं. मंगलवार को मसूरिया नदी के पास कोल ट्रांसपोर्टिंग की हाइवा से टक्कर में बाइक चालक युवक की मौत हो गई थी.
बता दें कि मंगलवार शाम केरेडारी- टंडवा रोड पर एक युवक की मौत दुर्घटना में हो गई थी. तेज रफ्तार गति में चल रहे कोल ट्रांसपोर्टिंग के हाइवा से हादसा वाहन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हुई थी. परिजन 20 लाख मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है. और मुआवजे की मांग को लेकर टेंट लगाकर लगातार धरना प्रर्दशन कर रहे रहे हैं.