नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत
हेरहंज/डेस्क: प्रखण्ड क्षेत्र के हुम्बू ग्राम कुसुम टोला में एक अत्यंत दुखद घटना घटी हैं. तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जिसकी पहचान फूलदेव उरांव के 5 वर्षीय पुत्र दिनेश उरांव व 3 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई हैं. फूलदेव उरांव के दो ही बच्चे थे. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे तालाब किनारे खेल रहे थे. इसी बीच कब दोनों बच्चे तालाब में डूब गए. बच्चे की मां बगल के खेत में धान काट रही थी. जब बच्चे को काफी देर से नहीं देखा तो आसपास के लोगों को कहा कि बच्चे तालाब में डूब गए. तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चें पूरी तरह डुब चुके थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्रखण्ड व पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते हीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार एंव थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया घटना स्थल पहुंचे और बच्चों को ग्रामीण व झामुमो प्रखण्ड सचिव रॉकी लोहरा के मदद से एक बच्चे का शव बुधवार शाम को और दूसरे का दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 8 बजे निकला गया.
इस घटना से गांव में मातम का माहौल हैं. बच्चों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. गांव के लोग और प्रशासनिक अधिकारी परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया हैं. इस दुखद घटना ने सभी को सतर्क रहने और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया हैं. बच्चों को तालाब या किसी भी जलाशय के पास अकेले न जाने देने की सलाह दी जा रही हैं. पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया.