न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के जूनागढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सहकारी और ग्रामीण कृषि बैंक के मैनेजर कनुभाई ने खुदकुशी कर ली. इस मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ हैं. जिसमें लिखा था "मुझे रुद्र की बहुत याद आ रही है और उसके बिना रह नहीं सकता, इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं." जानकारी के अनुसार, कनुभाई पिछले 20 साल से बैंक मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे. सोमवार को गेस्ट हाउस में उन्होंने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
परिवार के अनुसार, मृत के दो बेटे थे, जिनमें से डेढ़ साल पहले छोटे बेटे रुद्र ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. उस वक्त कनुभाई ने रूद्र को किसी बात के लिए टोका था, जिसके बाद उसने जान दे दी थी. पुलिस और बाकी के परिवार वालों के बयान से पता चला है कि कनुभाई अपने बेटे की मौत से उबर नहीं पाए थे.