न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर और जवाहरलाल नेहरु राजकीय महाविद्यालय, अंडमान और निकोबार प्रशासन में सहायक प्रोफेसर (रसायन विज्ञान) समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. अगर आप योग्य उम्मीदवार है तो जल्दी से UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर बहुत ही अंतिम तिथि घोषित किया जायेगा.
क्या है एलिजिबिलिटी?
डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए और उन्हें DGCA, ICAO या IATA से अनुमोदित श्रेणी-6 खतरनाक सामान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से गुजरना आवश्यक हैं. इसके साथ ही एयर कार्गो की हेडलिंग में 5 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.
सहायक पप्रोफेसर (रसायन विज्ञान) और अन्य विषयों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) या UGC/CSIR द्वारा आयोजित समान परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.
UPSC ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण पदों की सूची इस प्रकार है:
- डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर- 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान- 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य- 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस- 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश- 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी- 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास- 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स- 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी- 2 पद
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'ORA for Various Posts' लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवारों के संबंधित पोस्ट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म भरकर सबमिट करें.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.