न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में रंगों का त्योहार 'होली' बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. भारत में मनाए जाने वाले सबसे मज़ेदार त्योहारों में से एक होली है. इस त्योहार की तैयारियां हफ़्तों पहले से ही शुरू हो जाती हैं. होली का त्योहार आने करीब कुछ ही दिन बचे हैं. और लोग होली पार्टी जाने करने से नहीं चूक सकते हैं. वहीं, कुछ लोग अपने ही घर पर अपने दोस्तों व परिवारों के साथ होली पार्टी का लुफ्त उठना सकते हैं. ऐसे में लोगों को घर पर होली पार्टी होस्ट करना चुनौतीपूर्ण लगता हैं. इसको लेकर आज हम कुछ मजेदार और दिलचस्प होली पार्टी आइडिया इस अर्टिकल के जरिए बता हैं जिनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं.
इस बार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन पड़ती है. छोटी होली या होलिका दहन एक दिन पहले होता है, जो इस साल 13 मार्च 2025 को है. इसके अगले दिन यानी 14 मार्च को होली मनाई जाएगी.
होली पार्टी के लिए अपनाएं ये आइडिया-
अगर आप होली पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं तो सबसे पहले घर पर आने वाले गेस्ट की लिस्ट बना लें. ऐसा करने से आपको पार्टी के साइज का अंदाज होगा और बेहतर तरीके से खाने के मेन्यू, डेकारेशन और बजट आदि प्लान कर पाएंगे.
पार्टी में सेलिटिव सांग रखें
सांग (संगीत) के बिना होली की पार्टी अधूरा हैं. होली में गाना बजाना जरूरी है. ऐसे में आप म्यूजिक अरेंजमेंट बढ़िया से बढ़िया रखें. आप थीम पर या सेलेक्टिव सांग का क्लेकशन रख सकते हैं. अगर कम गेस्ट हैं तो रेगुलर स्पीकर को इस्तेमाल में ला सकते हैं, जबकि बड़ी पार्टी तो प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं.
हर्बल कलर्स का करें यूज
होली खेलने के लिए आप सस्ते केमिकल वाले रंगों की बजाय अच्छी क्वालिटी के हर्बल रंगों का इस्तेमाल यहां करें. इससे सभी बेफिक्र होकर होली को एन्जॉय करेंगे और स्किन को लेकर किसी को शिकायत नहीं होगी.