Saturday, Apr 5 2025 | Time 07:33 Hrs(IST)
  • Navratri Ashtami 2025: नवरात्रि की महाष्टमी आज, कन्या पूजन का खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय पंचायत में पांच अनाथ बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, दंपति की अनोखी पहल

गांडेय पंचायत में पांच अनाथ बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, दंपति की अनोखी पहल

भरत मंडल/न्यूज 11 भारत 

गांडेय/डेस्क: गांडेय पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मधुमाला देवी और उनके पति सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्याम पाठक की पहल पर क्षेत्र के पांच गरीब और अनाथ बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. उक्त दंपति ने इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उनका नामांकन प्रतिष्ठित स्कूलों में कराया है. इसी क्रम में मुशहरिया के छह वर्षीय रितिक कुमार, गांडेय के आदित्य कुमार और धर्मपुर की ज्योति कुमारी का नामांकन ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल में कराया गया, जबकि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दो अन्य बच्चों का दाखिला कराया गया है.
केवल नामांकन ही नहीं, बच्चों को स्कूल किट, किताबें, कॉपियां आदि भी मुहैया कराई गई हैं. इस पुनीत कार्य में जनवि के प्राचार्य शरद कुमार सहित कई विद्यालयों और समाजसेवियों ने सहयोग प्रदान किया है. ज्ञात हो कि श्याम पाठक बीते दो वर्षों से लगातार क्षेत्र के पांच अनाथ और गरीब बच्चों को बेहतर स्कूलों में नामांकन दिलाकर शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इस विषय पर दंपति ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मनुष्य को शिक्षित होना जरूरी है. हम प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ें.
अधिक खबरें
गांडेय पंचायत में पांच अनाथ बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, दंपति की अनोखी पहल
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 9:02 PM

गांडेय पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मधुमाला देवी और उनके पति सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्याम पाठक की पहल पर क्षेत्र के पांच गरीब और अनाथ बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. उक्त दंपति ने इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उनका नामांकन प्रतिष्ठित स्कूलों में कराया है.

गिरिडीह में रामनवमी और चैती दुर्गा पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट, निकाला गया फ्लैग मार्च
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:53 PM

रामनवमी एवं चैती दुर्गा पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है .देर शाम एसपी गिरिडीह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया इसमें डीएसपी हैडक्वाटर, डीएसपी पचंबा, सदर एसडीपीओ नगर, मुफ्फसिल, पचंबा थाने के प्रभारी दल बल मौजूद रहे. शहर के बड़ा चौक से फ्लैग मार्च की शुरुवात हुई जिसके बाद शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया और लोगो से शांति वयवस्था को बनाने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की.

झारोटेफ ने ध्यानाकर्षण रैली कर 11 सूत्री मांगों को लेकर गांडेय बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 5:36 PM

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) की गांडेय प्रखंड इकाई द्वारा शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जोरदार ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया. रैली के बाद फेडरेशन प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को सौंपा.

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने माहुरी पहुंचकर फलजीत महतो के परिजनों से की मुलाकात
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 9:23 AM

बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को माहुरी गांव पहुंचकर सऊदी अरब में मृत फलजीत महतो के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने एवं शव को जल्द से जल्द वतन लाने की मांग की.

गावां में एसडीएम व एसडीपीओ ने अखाड़ा कमेटियों के साथ किया बैठक
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:06 AM

गावां काली मंडा, साहू भवन माल्डा व पिहरा पंचायत भवन में गुरुवार को खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने अखाड़ा कमिटियों के साथ बैठक किया.