भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मधुमाला देवी और उनके पति सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्याम पाठक की पहल पर क्षेत्र के पांच गरीब और अनाथ बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. उक्त दंपति ने इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उनका नामांकन प्रतिष्ठित स्कूलों में कराया है. इसी क्रम में मुशहरिया के छह वर्षीय रितिक कुमार, गांडेय के आदित्य कुमार और धर्मपुर की ज्योति कुमारी का नामांकन ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल में कराया गया, जबकि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दो अन्य बच्चों का दाखिला कराया गया है.

केवल नामांकन ही नहीं, बच्चों को स्कूल किट, किताबें, कॉपियां आदि भी मुहैया कराई गई हैं. इस पुनीत कार्य में जनवि के प्राचार्य शरद कुमार सहित कई विद्यालयों और समाजसेवियों ने सहयोग प्रदान किया है. ज्ञात हो कि श्याम पाठक बीते दो वर्षों से लगातार क्षेत्र के पांच अनाथ और गरीब बच्चों को बेहतर स्कूलों में नामांकन दिलाकर शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. इस विषय पर दंपति ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मनुष्य को शिक्षित होना जरूरी है. हम प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ें.