गौरव कुमार गोल्डी/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: रामनवमी एवं चैती दुर्गा पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है .देर शाम एसपी गिरिडीह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया इसमें डीएसपी हैडक्वाटर, डीएसपी पचंबा, सदर एसडीपीओ नगर, मुफ्फसिल, पचंबा थाने के प्रभारी दल बल मौजूद रहे. शहर के बड़ा चौक से फ्लैग मार्च की शुरुवात हुई जिसके बाद शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया और लोगो से शांति वयवस्था को बनाने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील की. बता दे की आज नगर भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई. यहां विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों से थाना व अंचल स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की जानकारी ली गयी. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया. किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा. डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वही बताया गया कि सड़क से सोशल मीडिया तक पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र है.