न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को माहुरी गांव पहुंचकर सऊदी अरब में मृत फलजीत महतो के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने एवं शव को जल्द से जल्द वतन लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर प्रशासन और संबंधित विभाग से भी बातचीत करेंगे ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. इस दौरान पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक, पंसस प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, अनुप कुमार, संजय महतो, टहल महतो, सुरेश महतो, गोविंद महतो, नरेश पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.