भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) की गांडेय प्रखंड इकाई द्वारा शुक्रवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जोरदार ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया गया. रैली के बाद फेडरेशन प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को सौंपा. रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों से शामिल हुए. रैली मुख्य मार्ग से होते हुए गांडेय प्रखंड परिसर पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, शिशु शिक्षण भत्ता देने जैसी तीन प्राथमिक मांगों सहित कुल 11 मांगें सरकार के समक्ष रखीं.

प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार आंदोलन को पांच चरणों में संचालित किया जा रहा है. पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था और अब दूसरे चरण के रूप में ध्यानाकर्षण रैली आयोजित की गई है. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयुक्त सचिव युगल किशोर पंडित व महेंद्र प्रसाद दांगी ने किया. इस अवसर पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार पासवान, सचिव सुमन कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष बुलेंदु मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी भारी संख्या में उपस्थित थे.