प्रेम कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
भरनो/डेस्कः- प्रखंड के मठ तुरीअम्बा गांव के तालाब स्थित मैदान में एलेवन स्टार क्लब मठतुरीअम्बा के तत्वाधान में करमा पर्व के शुभ अवसर पर 6 दिवसीय कैश मनी प्राइज व जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच का आयोजन किया गया.जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरॉव,भरनो प्रमुख पारस नाथ उरांव,नगड़ी प्रमुख मधु कच्छप,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,समाजसेवी किशोर साहू सहित भाजपा के कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए.अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कराकर फ़ाइनल मैच का उद्घाटन किया.वहीं मौके अपने सम्बोधन में सबसे पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरॉव ने कहा कि यहाँ के नवयुवको के प्रयास से प्रतिवर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय है.टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है.खेल से शारीरिक व मानसिक संतुलन बना रहता है.मौके प्रमुख पारस नाथ उरांव और मधु कच्छप ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं को अपने भविष्य को उज्वल करने का मौका मिलता है,खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले,क्योंकि खेल में एक टीम की जीत और दूसरे टीम की हार होती है,हारने वाले टीम निराश न हो बल्कि निरन्तर प्रयास करते रहें जीत सुनिश्चित होगी.इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.टूर्नामेंट के फाईनल मैच में सरना क्लब कुम्हरो बनाम एसओटी बेडो के बीच खेला गया,जिसमे खेल के दौरान कोई गोल नही होने पर पेलेंटि सूट में फुटबॉल क्लब कुम्हरो की टीम एक गोल से विजय रही.अतिथियों और समिति की ओर से फ़ाइनल मैच में विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद,एक खस्सी और शील्ड दिया गया तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद,एक खस्सी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया.वहीं तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले टीमो को भी 5-5 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया गया.इस मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,प्रमुख पारस नाथ उरांव,मधु कच्छप,किशोर साहू,मुखिया विनीता एक्का,पूर्व मुखिया मनी देवी,अनीश उरॉव,राजेंद्र महली,विनोद उरॉव उर्फ पिंटू,देवानंद महली,जुगल उरांव,भूतनाथ लोहरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि शंकर शाही,पूर्व अध्यक्ष संतोष पण्डा,मुकेश सिंह,मुन्ना शाही,बिरसा उरांव, प्रेम रंजन गोप,राजेन्द्र महली,मुरारी केशरी,विनय पांडा,पीके सिंह,शंकर उरांव,अन्नू,बिट्टू,शम्भू,छोटू,बिरसा,बसन्त,चन्दर,विपिन,विनय सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे.