झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 17, 2025 बाराती आने से चार दिन पूर्व युवती प्रेमी संग हुई फरार, परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन कर मदद की लगाई गुहार

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां पर एक युवती बारात आने के चार दिन पूर्व अपने गाँव के प्रेमी संग फरार हो गई है इधर परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन कर मदद की गुहार लगाई है, पूरा मामला बेंगाबाद क्षेत्र के एक गांव का है घटना के संबंध में बताया जाता है एक युवती की शादी मुफ़्फ़्सील थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था और आगामी 20 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी वहीं उसकी टैंट, पंडाल सहित सारी तैयारियां जोर- शोर से चल रही थी सारा सामानों की खरीदारी भी हो चुकी थी और यह शादी के चार दिन पूर्व यानि बुधवार को युवती अपने गांव के प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई वहीं उनके परिजनों के द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन कर खोजने में मदद की गुहार लगाई है वहीं इस तरह की घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग युवती को कोस रहे हैं और कह रहे हैं की इस तरह के घटना होने से समाज में गलत मैसेज जाता है इधर बेंगाबाद पुलिस मामलें की छान बिन कर रही है.