भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के बभनडीहा गांव में झमाझम बारिश के बाद वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक ताराटांड़ थाना क्षेत्र बभनडीहा गांव निवासी 42 वर्षीय सरजल मुर्मू हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरजल मुर्मू अपने घर के बाहर खिडकी के समीप मौजूद थे. तभी तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण जुटे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.