भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के महेशमुण्डा, ख़ोरी महुआ, तिलेबनी समेत विभिन्न गिरजाघरों में गुड फ्राइडे के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. फादर के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान संपन्न हुआ, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की गईं.
मिस्सा बलिदान के उपरांत प्रभु यीशु के दुखभोग और यातनाओं को याद करते हुए जीवंत चित्रण के माध्यम से क्रूस यात्रा निकाली गई. श्रद्धालुओं ने हाथों में क्रूस लेकर नगर भ्रमण किया और भक्ति गीतों व प्रार्थनाओं के साथ प्रभु के अंतिम सफर की घटनाओं को मंचित किया. इस अवसर पर माहौल श्रद्धा, संयम और आत्मचिंतन से भरा रहा.