झारखंड » गुमलाPosted at: जून 28, 2024 नाबालिक स्कूली छात्र के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर राशि की हेराफेरी
न्यूज़ 11 भारत मे प्रमुखता से खबर खबर दिखाने के बाद अधिकारी एवम जनप्रतिनिधियों में मचा हड़कंप

पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा प्रखंड सेहल पंचायत के नौनी में नाबालिक स्कूली छात्र मुकेश उरांव का जॉब कार्ड बनाकर कूप निर्माण योजना में मजदूर दिखाकर राशि की हेराफेरी से संबंधित न्यूज़ 11 भारत मे प्रमुखता से दिखाने के बाद घाघरा के मनरेगा कर्मियों में खौफ ब्याप्त हो गया है. खौफ इस प्रकार ब्याप्त है कि वैसे सभी मनरेगा कर्मी जिनकी संलिप्तता इस कृत्य में है उनलोगों के द्वारा मुकेश उरांव का नाम ही ऑनलाइन सूची से मुकेश का नाम डिलीट कर दिया गया. मुकेश का जाबकार्ड नम्बर 180 है जो संबंधित वेबसाइट की सूची से गायब है. यही नही मुकेश को जिन लाभुकों के कुवें में मजदूर दर्शाया गया है इसे भी प्रखंडकर्मियों द्वारा हटा दिया गया है. उनके द्वारा साक्ष्य से छेड़छाड़ किया गया है और सबूत मिटाने का काम किया गया है.
यहां सबसे रोचक तथ्य यब है कि ग्रामीणों के पास मुकेश के जॉब कार्ड से संबंधित सारे साक्ष्य उपलब्ध है जिसमे मुकेश को 180 संख्या जॉब कार्ड द्वारा मजदूर दर्शाया गया है और अब बर्तमान में 180 नम्बर जॉब कार्ड वेबसाइट से नदारद है। इन सारे साक्ष्य को ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो को सौप इस खेल में शामिल सभी आरोपी मनरेगाकर्मियों एवं बिचौलिया का कच्चा चिट्ठा खोलने एवं उनपर कारवाई की मांग की जाएगी. इधर इस संबंध में घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच को लेकर पत्र शुक्रवार को अपराह्न में जारी कर दिया गया है.