सुरेन्द्र कुमार/न्युज 11 भारत
सिसई/डेस्क:- प्रखण्ड सिसई अंतर्गत,ग्राम- भदौली में मंडा पूजा के चौथे दिन, शिव भोले बाबा के सैकड़ों भक्तों ने शंकर पहान के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर,हर घर में भोले बाबा का पूजा कराया.
शाम में भदौली तालाब में स्नान कर शिवालय की तीन बार चक्कर लगाए फिर तीन बार लोटन सेवा किया.फिर तीन बार एक पैर से शिवालय का चक्कर लगाए, फिर स्नान करके शिवा भोले बाबा का पूजा किया, और चना शरबत ग्रहण किया.
अक्षय तृतीया के दिन मंडा पर्व के पांचवें दिन सवेरे से ही भगवान शंकर जी को मिट्टी ढककर पानी से लबालब करेंगे. गोंयठा का भस्म तैयार कर,गांव घर के हर मंदिर, देवी मंडप में भस्म चढ़ाएंगे. फिर धुआं सुआं,का कार्यक्रम होगा ,तत्पश्चात फुलखुंदी के तहत 11 हाथ के अंगारे पर चलेंगे.भोक्ता पार्वती इसके बाद छऊ नृत्य और भंडारा भंडारा का कार्यक्रम होगा.पांचवे दिन निर्जला उपवास,बूढ़ा महादेव मंदिर के पास जाकर,पूजा अर्चना करेंगें.
मंडा पूजा के पाँचवे दिन में दिन में पहान, पुजारी एवं भक्तों द्वारा,तन मन श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करेंगें.साथ ही शाम में आग की अंगारों में चलेंगे.जो काफी देखने लायक होगी.भक्ति में असीम शक्ति है,कि भक्तों द्वारा आग की अंगार में खाली पैर में चलने से भक्त की पैर में कुछ भी नहीं होता है.इससे ही कहते हैं, कि ईश्वर की भक्ति में शक्ति है.यह बहुत बड़ी रहस्य है,जो कल अक्षय तृतिया में देखने लायक है .
इस मौके पर,पुजारी चंद्रमोहन दास गोस्वामी,ग्राम प्रधान शंकर पाहन, अरुणकिशोर सिंह,अजय सिंह,नंदकिशोर सिंह,राहुल सिंह,शुभम सिंह,गंदुर गोप,अंशु सिंह,अभिषेक सिंह,विश्वास सिंह ,रोहित सिंह,बलिराम लोहरा,दिग्विजय सिंह
मंडा पूजा समिति,अध्यक्ष-राजेश उरांव,उपाध्यक्ष :-सचिन सिंह,किशन सिंह, धर्मेंद्र सिंह,गोपाल सिंह,
सचिव- रामानंद सिंह,सहसचिव- शुभम किशोर सिंह,विकास कुमार पांडा जुटे हुए हैं.