अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.
सर्वप्रथम मंझिआँव प्रखंड के निवासी चंचल देवी एवं आरती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन कार्ड में अपने-अपने बच्चों का नाम जुड़वाने का अनुरोध किया है. चंचल देवी ने बताया कि उनके दो बच्चों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है जबकि आरती देवी ने अपने चार बच्चों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पिछले दो बार से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने सम्बंधित आवेदन समर्पित किया है परन्तु अभी तक नाम नहीं जुड़ सका है. डंडा प्रखंड के मोतीहारा निवासी उमेश राम ने आवेदन पत्र समर्पित करते हुए जमीन की मालबंदी करने को लेकर अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि वह एक गरीब परिवार से आते हैं तथा बाल विकास बंधुआ मजदूर के तहत उन्हें जमीन मिला है, जिसपर वे पिछले 25 वर्षों से कृषि कार्य कर रहे हैं एवं घर बनाकर रह रहे हैं. उक्त जमीन की मालबंदी कराने हेतु वे प्रयासरत हैं परंतु अंचल कार्यालय द्वारा इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. उपायुक्त जमुआर द्वारा अंचल अधिकारी डंडा को उक्त मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. एक अन्य मामले में हसीना बीबी सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र पतसा-1 गढ़वा द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए पुनः आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया है.
उन्होंने बताया कि वे अपनी पुत्री की प्रसव संबंधित समस्या को लेकर अपने कार्य से पिछले कुछ महीनो से अनुपस्थित रही हैं परंतु पुनः अपने कार्य पर लौटना चाहती हैं. उक्त मामले के निराकरण हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा को निदेशित किया गया. इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी-अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. आज के जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 13 मामले प्राप्त हुए. आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.