झारखंड » गढ़वाPosted at: दिसम्बर 17, 2024 गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय की अनूठी पहल, शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगाया रस्सी का बैरेकेटिंग
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय के निर्देश पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक पहल की जा रही है. शहर के अति व्यस्तम इलाका चिनियाँ मोड़ से लेकर रंका मोड़ तक पहले इसे ट्रायल पर आज से रखी जा रही है. सड़क के बीचो बीच बैरेकेटिंग कर रस्सी से बाँध दिया गया है जिससे ट्रैफिक समूथली चल रही है. चार राज्यों की सीमा होने के कारण यंहा हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है जिससे निजात पाने के लिए यह व्यवस्था ट्रायल के रूप मे आज से शुरू की जा रही है. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया की एसपी सर के निर्देश पर आज से यह व्यवस्था की जा रही है यदि यह सफल रहा तो इसे पुरे शहर मे लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा की आये दिन देखने को मिलता था की शहर मे हमेशा जाम लगा हुआ है इससे निजात पाने के लिए है व्यवस्था लागू की गई है. वहीं गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा की ये ट्रैफ़िक को सुधारने के लिए रस्सी का बैरेकेटिंग लगाया गया है हमलोग गढ़वा शहर अत्यंत व्यस्तम वाली सड़क पर भी लगाएंगे ताकी जाम से निजात दिलाया जाए. वहीं इस पहल की गढ़वा में पुलिस अधीक्षक के अनूठी पहल को सराह रहे हैं.