झारखंड » गढ़वाPosted at: दिसम्बर 17, 2024 गढ़वा पुलिस ने किया वृद्ध की हत्या का उद्भभेदन, तीन गिरफ्तार
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस ने ओझा गुणी के आरोप में टांगी से मारकर वृद्ध की हत्या मामले का उद्भभेदन किया है, घटना में शामिल नाबालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना में प्रयोग किया गया तीनों टांगी को अलग -अलग जगहों से बरामद किया है. घटना के पीछे ओझा गुणी को कारण बताया गया है मृतक झाड फुक करता था. गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह के परिवार के लोग हमेशा बीमार रहते थे. वहीं पूर्व में एक दो लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. घटना के दिन छोटू भुइयाँ उर्फ़ छोटू भगत घर से गोखुलवा जंगल में बकरी चराने गया था जहां जंगल में एक झाड़ी में टांगी लेकर घात लगाए बैठे नाबालिग सहित तीन लोगों ने टांगी से निर्मम हत्या कर दिया था मुख्य आरोपी अंकित को शक था की मृतक झाड फुक कर ही मेरे परिवार के लोगों को परेशान कर रहा है इसी शक पर आक्रोषित होकर घटना का अंजाम दिया था.