झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 23, 2025 चाईबासा IED ब्लास्ट में शहीद हुए CRPF जवान को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दी श्रद्धांजलि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 133वीं सीआरपीएफ बटालियन, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी विस्फोट की घटना में घायल होने के उपरांत शहीद हुए सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि जवान सुनील कुमार मंडल का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा. इसके अलावा राज्यपाल ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा हैं.