नियम कानूनों को ताक पर रखकर किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से घरों में हो रही कंपन, कई घरों में पड़ी दरारें
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पूर्व मंत्री योगेंद्र साब की शिकायत पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय रांची के अधिकारियों ने केरेडारी प्रखंड के चट्टी बारियात् एवं केरेडारी कोयला खनन परियोजना से प्रभावित कई गांव का स्थल निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री ने खान सुरक्षा निदेशक को पत्र लिखकर केरेडारी में नियम कानूनों को ताक पर रखकर किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से घरों में हो रही कंपन, पड़ रही दरार एवं भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के हित में कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता मंटू सोनी ने दो बिरहोर की हुई मौत के मामले को लेकर माननीय राष्ट्रपति, कोयला मंत्री, मानवाधिकार आयोग, मुख्य सचिव, झारखंड समेत संबंधित विभाग से शिकायत दर्ज किया था. जिस पर राष्ट्रपति ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोयला मंत्रालय को पत्राचार कर इस मामले की जांच कराने को कहा. उस कड़ी में गुरुवार को खान सुरक्षा विभाग के अधिकारी स्थल निरीक्षण करने पहुंचे और जांच-पड़ताल किया. इसी कड़ी में खान सुरक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर हनुमंत कुमार ने चट्टी बारियातु, पगार, बिरहोर टोला, नावाडीह, पांडु, पेटो समेत विभिन्न गांव पहुंचकर ब्लास्टिंग से घरों में पड़ी दरार एवं सुरक्षा के संबंध में उठाए गए व्यापक कदमों की जांच को.
बिरहोर टोला पहुंचने पर खनन क्षेत्र अति नजदीक होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई वहीं जोरदाग स्कूल के समीप किया जा रहे ओबी डंप समेत विभिन्न गांव मोहल्ले पहुंचकर घरों में पड़ी दरारों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनटीपीसी के भी कई अधिकारी साथ-साथ मौजूद रहे. पूर्व मंत्री ने कहा कि बगैर विस्थापित किए कंपनी घनी आबादी क्षेत्र में भी खनन कार्य कर रही हैं, लोग दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं, ब्लास्टिंग के कारण घरों में भारी दरार पड़ गई है तुरंत एनटीपीसी प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मंत्री के शिकायत पर विशेष टीम का गठन करके सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, इस संबंध में शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार कर के कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी मौके पर सुरेश साथ, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, सुंदर गुप्ता, 20 सूत्री सदस्य अताउल्लाह, धरिंद्र साव, तपेश्वर साव, मो. राजा, मोहम्मद शमीम, आदित्य साव, किशोर साव, सहित कई लोग मौजूद थे.