Wednesday, Apr 30 2025 | Time 07:36 Hrs(IST)
  • दूध के दाम में उबाल! मदर डेयरी ने बढ़ाए रेट, अब हर घूंट पड़ेगा थोड़ा महंगा
  • इस दिन से बदल जाएंगे कई नियम, ATM से कैश निकालना होगा महंगा
  • Jharkhand Weather Update: मौसम ने लिया ड्रामेटिक टर्न! झारखंड में आंधी-तूफान और वज्रपात का कहर, येलो अलर्ट जारी
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में बालू के अवैध उत्खनन से नदियों के अस्तित्व पर गहराने लगा संकट

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर
हजारीबाग में बालू के अवैध उत्खनन से नदियों के अस्तित्व पर गहराने लगा संकट

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर है. बालू का महत्व सिर्फ निर्माण कार्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पारिस्थितकीय दृष्टिकोण से भी इसका काफी महत्व है. पर्यावरण संतुलन के लिए नदियों में भरपूर बालू का होना अनिवार्य है. पानी के बाद बालू ही ऐसी उपयोगी चीज है, जिसका सर्वाधिक और अवैज्ञानिक ढंग से दोहन हो रहा है. यही कारण है कि नदियां वीरान होती जा रही हैं. कई नदियों का अस्तित्व ही संकट में आ गया है. बालू को लघु खनिज के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसके बिना निर्माण कार्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती. नदियों में भरपूर बालू होने से आसपास की वनस्पति और जीवों को पनपने का अवसर मिलता है. इससे जैव विविधता को पोषण मिलता है और पर्यावरण की सुरक्षा होती है.

 

बढ़ते शहरीकरण और सरकारी भवनों, पुल-पुलियों के अलावा अन्य सभी तरह के निर्माण कार्यों में आई तेजी के कारण बालू की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी पूर्ति के लिए नदियों से अवैध, अनियंत्रित और अवैज्ञानिक तरीके से बालू उत्खनन को बढ़ावा मिल रहा है. बालू के अवैध उत्खनन के कारण न सिर्फ नदियां वीरान हो रही है, बल्कि जल धारण की क्षमता भी प्रभावित हो रही है और नदियों के तट का स्वरूप भी बिगड़ता जा रहा है. नदियों की जल धारण की क्षमता घटने से इसका सीधा असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है. जिले का ही उदाहरण लें, जहां गर्मी के दिनों में गभीर जल संकट का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है. बालू के अवैध और अंधाधुंध उत्खनन से जिले की कई छोटी बड़ी नदियां पूरी तरह सूख चुकी हैं. बालू तस्करों ने तो नदियों के अस्तित्व को ही खत्म कर दिया है. यह मात्र एक छोटा सा सूखा नाला बनकर रह गया है. शहरों में रियल स्टेट का व्यवसाय बढ़ने और निर्माण कार्य में आई तेजी के कारण बालू की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसके कारण बालू की जमकर तस्करी हो रही है.

 


 

सिर्फ बड़कागांव से ही हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टरों से बालू की तस्करी की जाती है. इसके कारण नदियां पूरी तरह सूख चुकी हैं और मानव के साथ ही पशु-पक्षियों को भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. नदियों से बालू के अवैध और अवैज्ञानिक तरीके से उत्खनन के दुष्प्रभाव के संबंध में प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि बालू को सिर्फ निर्माण सामग्री के रूप में नहीं देखना चाहिए, बल्कि इसका बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग करते हुए आनेवाली पीढ़ियों के लिए हमें नदियों के अस्तित्व को बचाकर रखना जरूरी है. नदियों के अस्तित्व को बचाकर रखने के लिए सबसे पहले हमें बालू का अवैज्ञानिक ढंग से हो रहे उत्खनन पर रोक लगानी होगी, तभी हम नदियों का संरक्षण एवं पर्यावरण को संतुलित रख पाएंगे, अन्यथा आने वाले समय में लोगों को भीषण संकट का सामना करना पड़ सकता है.
अधिक खबरें
बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:32 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.