प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हजारीबाग पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. उल्लंघन करने वालों पर कानुनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. एसपी,हजारीबाग ने जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आम जनमानस की भावनाओं भड़काने, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो अन्य पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं अपलोड करने की अपील की है, जिससे शांति व्यवस्था या विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना हो. उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना देने के लिए हजारीबाग पुलिस की ओर से मोबाइल नंबर 8002529349 जारी किया गया है. साथ ही 100 या 112 पर डायल कर भी हजारीबाग पुलिस से सूचना साझा की जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.