प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: लोहसिंघना थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित भाग्यमणि ज्वेलर्स में चोरी करते तीन अधेड़ महिलाएं पकड़ी गई. तीनों की पहचान कोलकाता कालाजोर थाना क्षेत्र निवासी मुमताज बेगम, सजना बीवी और मरियम के रूप में हुई है. इस संबंध में भाग्यमणि ज्वेलर्स के संचालक ओमप्रकाश गुप्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों महिला आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आवेदन के अनुसार तीनों महिला ज्वेलर्स दुकान में कुछ जेवरात देखने के लिए आई.
चांदी का सामान दिखाना शुरू ही किया गया था तब तक एक महिला ने चांदी के बने जेवर उठाकर अपने पास छुपा लिया. जेवर दिखा रहा कर्मी यह देख नहीं पाया जबकि दूर बैठे संचालक ने जेवर छुपाते देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक महिला को जेवर दुकान के अंदर ही पकड़ लिया गया. वहीं दो अन्य महिला को भागने के दौरान सड़क पर पकड़ा गया. जिसके बाद तीनों महिलाओं को थाना के सुपुर्द कर दिया गया. बताया कि पूर्व में भी इन महिलाओं ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.