न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लक्षित हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में नगर परिषद कार्यालय समक्ष 19 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
जिला मंत्री कृष्ण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम के बहाने हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है. हिंसा और दंगों की वजह से हजारों हिंदू परिवारों को अपने ही राज्य में निर्वासित होना पड़ रहा है.शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते पीड़ितों को कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है. हिंदू समाज के जीवन, सम्मान और संपत्ति की रक्षा ऐसे वातावरण में असंभव है. उन्होंने मांग की कि ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को तत्काल निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, जिससे संविधान सम्मत अधिकारों की रक्षा हो सके .धरने के अंत में डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.