न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के लखीसराय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. सहरसा से बेगूसराय जा रही एक युवती के साथ ट्रेन में हुई दोस्ती उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा साबित हुई. ट्रेन में बने भरोसे को दरिंदगी में बदलते देर नहीं लगी और चार दरिंदों ने मिलकर उसका गैंगरेप कर डाला.
जानकारी के अनुसार, युवती ट्रेन से अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन में उसकी पहचान लखीसराय के झाखड गांव के एक युवक से हुई. युवक ने उसे भला-फुसलाकर लखीसराय स्टेशन पर उतार दिया और शहर में घुमाने के बहाने एक मिठाई की दुकान में नाश्ता कराया. नाश्ते के बाद युवक ने अपने तीन अन्य साथियों को फोन कर युवती की लोकेशन बताई. चारों मिलकर युवती को झाखड गांव स्थित एक ठिकाने पर ले गए, जहां बारी-बारी से सभी ने उसका रेप किया. किसी तरह युवती आरोपियों की गिरफ्त से बच निकलने में कामयाब हुई और बुधवार देर रात कबैया थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई.
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी सहित चार युवकों को हिरासत में ले लिया. एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जा रही हैं. एसपी अजय कुमार ने पुष्टि की है कि चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और सभी को संलिप्तता की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.