न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज भारत एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होने वाला हैं. अब तक टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने चारों मैच जीते हैं. बता दे कि, साल 2000 में दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थे. उस वक्त न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ICC ट्रॉफी हासिल की थी. इस मुकाबले में कप्तान सौरव गांगुली ने 119 रनों की पारी खेली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए और टीम इंडिया ने 264/7 का स्कोर बनाया था. फिर भी न्यूजीलैंड की टीम जीत गई थी.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का सफर
- भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया.
- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.
- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया.
- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम न्यूजीलैंड:
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन, जैकब डफी.