Monday, Apr 28 2025 | Time 06:32 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


विस्थापितों के हक-अधिकार को बचाना है तो महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा : अंबा प्रसाद

जेपी पटेल के केरेडारी एवं पिपरवार दौरा को लेकर अंबा प्रसाद ने गठबंधन के साथियों के साथ की बैठक
विस्थापितों के हक-अधिकार को बचाना है तो महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा : अंबा प्रसाद
न्यूज़11 भारत

केरेडारी/डेस्क: आगामी 5 मई दिन रविवार को लोकसभा महागठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल का केरेडारी एवं पिपरवार दौरा व जनसंपर्क करना सुनिश्चित हुआ है. रविवार को होने वाले जनसंपर्क अभियान को लेकर केरेडारी में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. उक्त बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद मौजूद रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता एवं संचालन मो. दिलदार अंसारी ने किया. 

 

बैठक में लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने एवं  आगामी रविवार को होने वाले जनसंपर्क अभियान को लेकर तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि रविवार को प्रखंड के सभी 16 पंचायत एवं पिपरवार क्षेत्र के तीन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसका रूट चार्ट भी बनाया गया. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विस्थापितों के हक अधिकार को बचाना है तो महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाना होगा. पूरे लोकसभा क्षेत्र में जयप्रकाश भाई पटेल को सभी जाति, समुदाय का भरपूर सहयोग मिल रहा है, आने वाले 20 मई को एकजुटता का परिचय देते हुए हाथ छाप का बटन दबाकर लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को विजय बनाना है.

 

महागठबंधन के सहयोगी माले नेता पैरु प्रताप ने अनुशासन में रहकर जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही. वहीं झामुमो नेता विनेश पासवान ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन ईमानदारी से करूंगा. वहीं प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने महागठबंधन के घटक दलों से जनसंपर्क अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. रविंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह 6:30 बजे से प्रखंड के राजाबागी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत होगी जो देवरिया, बारियातू, कंडाबेर, बेलतू, हेवई, मनातू, पांडू, बेगबरी, चट्टी बरियातू, पचड़ा, किचटो, बचरा उतरी, पताल, बुंडू, सलगा, पेटो, कराली, केरेडारी गरीकला में समाप्त होगी. विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने महिलाओं की बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की बात कही. 

 


 

मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रखंड उपाध्यक्ष रविंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष चंदन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नरेश साव, पंचायत अध्यक्ष बालेश्वर साव, दिलीप कुमार गिरी, उमेश साव, संतोष कुमार शर्मा, विनेश पासवान, अनिल कुमार तिवारी विजय देवा, झामुमो नेता गुप्तेश्वर प्रसाद महतो, संदीप कुमार नायक,प्रखंड प्रवक्ता दशरथ दुबे, माले नेता पैरू प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार दुबे, विनोद साव, राम अवतार साव, रूपेश कुमार, लाल मोहन गिरी, दिगंबर साव, मंजू देवी, ईश्वर राम, प्रखंड महिला अध्यक्ष गीता देवी, मोहन साव, जागेश्वर साव, छकन भोक्ता, चंद्रिका रजक, रंजीत कुमार साव, गजेंद्र यादव, भागीरथ साव, मनोज साव, गणेश साव, संजीत साव, मोहम्मद तसलीम और रूपेश साव सहित कई लोग मौजूद थे.

 
अधिक खबरें
पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी के समक्ष दिया बयान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 9:27 AM

चौपारण प्रखण्ड के सिंहपुर के युवक रूपेश सिंह पिता रणधीर सिंह ने पारिवारिक विवाद में जहर खा लिया. जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सको ने त्वरित इलाज कर युवक का जान बचा लिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश समुदायिक अस्पताल पहुंचकर उक्त युवक से बयान लिया.

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 2:04 PM

बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया

ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई मौत, ग्रामीणों ने रोका कोयला ढुलाई
अप्रैल 20, 2025 | 20 Apr 2025 | 10:10 PM

एनटीपीसी केडी परियोजना से कोयला ढुलाई कर रही ओएसएल कंपनी के कोयला लदा हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार पांडू के अबेड़कर मुहल्ला निवासी विकास कुमार उम्र 40 वर्ष पिता तेतर राम की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ओएसएल कंपनी के वाहन में आग लग गई. वाहन में आग लगने से हाइवा पूरी तरह से जल गया. घटना स्थल में पहुंचे पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर वाहन को जलता हुआ देखते रहे. विकास के दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तड़प रहे विकास के शरीर को इलाज के लिए हजारीबाग ले कर पहुंचे, जहां युवक की मौत हो गई. विकास के मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन से मुआवजा, नौकरी के मांग को लेकर 2.30 बजे से ट्रांसपोर्टिंग सड़क को जाम कर दिया.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी में सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल
अप्रैल 19, 2025 | 19 Apr 2025 | 4:32 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनूवा घाटी 5 वाहन में टक्कर होने से 14 लोग घायल जिसमें जिसमें चार लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आ रही है.

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आये 3 बच्चे, एक की मौत
अप्रैल 18, 2025 | 18 Apr 2025 | 8:56 AM

बरही थाना क्षेत्र के बरही के धनबाद रोड में स्थित मदरसा ताफ़ूजे इस्लाम के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय मो. हसन की मौके पर मौत हो गई हैं. वह अपने दो दोस्तों के साथ पैदल मदरसा पढ़ने जा रहा था. तभी धनबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मो. हसन की मौके पर ही मौत हो गई.