न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है और इसके तहत अब घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से अपनी कार धोना मना होगा. जी हां, आपको अपनी कार को साफ करने के लिए अब विशेष कार वॉश सेंटर का रुख करना पड़ेगा. दिल्ली सरकार का यह कदम न केवल यमुना को बचाने के लिए है बल्कि शहर के पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया हैं.
क्या है इसका कारण?
दरअसल, कार वॉश करते समय जो डिटर्जेंट और साबुन इस्तेमाल होते हैं. इनमें हानिकारक रसायन जैसे फॉस्फेट्स और सर्फेक्टेंट्स होते हैं. ये रसायन नालों के माध्यम से यमुना नदी में पहुंच जाते है, जिससे नदी का पानी गंदा होता है और यूट्रोफिकेशन की समस्या बढ़ जाती हैं. यही नहीं यमुना में सफ़ेद झाग का भी होना आम हो गया है, जो नदी के इकोसिस्टम के लिए बेहद खतरनाक हैं.
दिल्ली सरकार का समाधान
दिल्ली सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए जर्मनी की तर्ज पर विशेष सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) वाले कार वॉश सेंटर खोलने का निर्णय लिया हैं. यहां आप 100 से 150 रूपए में अपनी कार धो सकेंगे और ये सेंटर गंदे पानी को वहीं पर साफ भी करेंगे. इससे न केवल यमुना की सफाई में मदद मिलेगी बल्कि सरकार को अतिरिक्त रेवेन्यू भी प्राप्त होगा.
नए नियमों के तहत क्या होगा?
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस प्रतिबंध से दिल्लीवासियों को कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. खासकर लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे कार वॉश उत्पाद यमुना के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालते हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और विशेष टीमें तैनात की जाएगी ताकि अवैध कार वॉशिंग पर नजर रखी जा सकें. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.