श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह में एक महत्वपूर्ण फायर सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आग से बचाव और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई. इस कार्यशाला का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन, रोटरी गिरिडीह और श्री श्याम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.कार्यशाला में डीएफओ राजीव रंजन ने आग की विभिन्न प्रकार और उनसे निपटने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उचित उपाय अपनाकर आग से निजात पाई जा सकती है.कार्यक्रम की शुरुआत पहलगांव में हुए आतंकी हमले और पचंबा में हुई दुर्घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई.
कार्यशाला में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें जीडीसीसी अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष एस.पी. बगरिया और रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चुरिवाला शामिल थे. सभी उपस्थितजनों ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया.