झारखंड » गुमलाPosted at: सितम्बर 20, 2024 करंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ ने नाबालिग बच्ची से किया छेड़छाड़,ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
आरोपी को भेजा गया गुमला जेल
प्रेम कुमार सिंह / न्यूज़ 11 भारत
भरनो / डेस्क : भरनो प्रखंड के करंज पुलिस ने एक गांव से बर्तन फेरी करने वाले अधेड़ व्यक्ति को एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर शुक्रवार को गुमला जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी 50 वर्षीय अजहर शेख जो कि वर्तमान में सिसई में रेंट में रहकर बर्तन फेरी का काम करता है,वह बीते गुरुवार को कंरज थाना क्षेत्र के एक गांव में बर्तन फेरी करने के लिए पहुंचा था और वही एक नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया।गांव के ग्रामीणों द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते देख आरोपी को पकड़ कर लपड़ थप्पड़ किया और तुरंत पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।कंरज पुलिस ने आरोपी के विरोध कंरज थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी अधेड़ व्यक्ति को गुमला जेल भेज दिया.