सर के पीछे करीब के गुजरी है गोली, परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का प्रयास किये जाने की आशंका
राहुल कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: चंदवा थाना क्षेत्र के हुटाप पंचायत अंर्तगत भदईटांड गांव में खलिहान में पशु को चारा देने गए प्रभु सहाय टोपनो (59 वर्ष) पर जानलेवा हमला हुआ व गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई. मामला शुक्रवार अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे की है. भक्त भोगी के द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद चंदवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि घटनास्थल से खोखा बरामदगी की सूचना नहीं है.
घटना को लेकर प्रभु दयाल टोपनो के पुत्र रौशन टोपनो ने बताया कि प्रभु सहाय टोपनो शुक्रवार की अहले सुबह अपने खलिहान में पशुओं को चारा देने के लिए गए थे, इसी दौरान दो नकाबपोश अपराधी उनके नजदीक आये, अनजान व्यक्ति के करीब आता देख शक हुआ तो पूछा कि आप लोग कौन हैं और कहां जाना है? इस पर नकाबपोश अपराधियों ने कहा कि उनका पशु खो गया है जिसे वे ढूंढ रहे हैं, कहकर कुछ दूर चले जाते हैं. कुछ देर बाद दोनों अपराधी वापस आकर कहते हैं कि पशु नहीं मिला, रास्ता किधर से है बता दीजिए. जिसके बाद प्रभु सहाय टोपनो रास्ता दिखाने के लिए कुछ दूर नकाबपोश लोगों के साथ जाते है. एक अपराधी रास्ते मे प्रभु सहाय टोपनो के आगे व दूसरा उनके पीछे चल रहा होता है, इसी दौरान प्रभु दयाल जैसे ही पीछे मुड़ते है, देखते है कि पीछे वाला अपराधी सर के करीब बंदूक ताने हुए है. इसके बाद वह मौके से जान बचाकर भागने का प्रयास करते हैं, भागने के दौरान अपराधियों के द्वारा पीछे से एक गोली चलाई जाती है, जो उनके सर के काफी करीब से गुजरी.
जमीन विवाद में हत्या का प्रयास किये जाने की आशंका
प्रभू सहाय टोपनो व उनके पुत्र रौशन टोपनो ने जमीन विवाद में हत्या का प्रयास किए जाने की आशंका व्यक्त की है. इन्होंने बताया कि गांव के हीं एक युवक से उनका जमीन विवाद चल रहा है. बीते कुछ दिनों से विवाद काफी बढ़ गया है, शक है कि उक्त विवाद में ही गोली चालन की घटना हुई है. उन्होंने आगे बताया कि बीते 8 जुलाई की रात भी 3 की संख्या में नकाबपोश अपराधी उनके घर के पास मंडरा रहे थे. शक होने के बाद घर से बाहर निकल कर लाइट जलाया गया तो तीनों अपराधी भाग गए थे. मामले को लेकर भुक्त भोगी के द्वारा चंदवा थाना में लिखित आवेदन दिए जाने की बात कही है.