प्रेम कुमार सिंह / न्यूज11 भारत
भरनो (गुमला)/ डेस्क:- भरनो प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत अंतर्गत सत्तीटोली गांव की कच्ची सड़क बरसात के दिनों में कीचड़युक्त व जल जमाव से जगह जगह गढ़ा हो गया था,जिससे गांव के ग्रामीणों को आना जाने में काफी परशानियो का सामना करना पड़ रहा था,ग्रामीण बार बार स्थानीय विधायक,सांसद और प्रखंड प्रसाशन से इस सड़क को पीसीसी या पक्कीकरण कराने की मांग कर रहे थे,गांव की इस सड़क की समस्या को लेकर न्यूज 11 भारत डिजिटल में खबर प्रकाशित हुई थी,जिसे संज्ञान में लेते हुए मुखिया ने एक दिन पूर्व सड़क ही इस स्थिति को लेकर दक्षिणी भरनो पंचायत की मुखिया ललिता देवी गांव पहुंची और सड़क का जायजा लिया इसके बाद उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ सत्तीटोली गांव बैठक भी किया गया था. हां उन्होंने ग्रामीणों को सड़क की मरम्मती का आश्वासन दिया.और शनिवार को प्राकृतिक पर्व करमा को देखते हुए उनके पहल पर सत्तीटोली गांव के युवाओं व अन्य ग्रामीणों के श्रम दान से सड़क पर जहां जहां गढ़ा हो गया था वहां मोरम डाल कर काम चलाऊ सड़क की मरम्मती किया गया.और आगे इसी पीसीसी या फिर बेहतर सड़क बनने को बात कही गई.इस मौके पर समाजसेवी शिव केशरी सहित श्रमदान करने वालों ग्रामीणों में दालू उरांव,करमचंद उरांव,राजा उरांव,करमदेव उरांव,गंदूरू उरांव,झिरगा उरांव,दिनेश उरांव,बिरसा उरांव, चोटो उरांव व अन्य ग्रामीण शामिल थे.