न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोग पैसे कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. पत्थर तोड़ने से लेकर प्रोजेक्ट बनाने तक हर व्यक्ति कमाने की इच्छा रखता हैं. आजकल के दौड़ते-भागते वक्त में लोग अपनी मेहनत से पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर सकते है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई टूरिस्ट गाइड अपनी शारीरिक ताकत से लाखों कमा रहा हो? जी हां, यह खबर चीन के शांदोंग प्रांत के माउंट ताई की है, जहां 26 वर्षीय शियाओ चेन ने एक अनोखा तरीका अपनाकर खुद को सबकी नजरों में ला दिया हैं.
माउंट ताई की चढ़ाई एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हैं. इसकी ऊंचाई 5,029 फीट है और इसके शिखर तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को 7000 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं. यह चढ़ाई न सिर्फ शारीरिक रूप से कठिन है बल्कि कई टूरिस्ट तो अंतिम 1000 सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते थक जाते हैं. इस पर शियाओ चेन ने एक दिलचस्प और लाभकारी तरीका अपनाया हैं.
कंधे पर उठाकर चढ़ाते है 1000 सीढ़ियां
अगर किसी टूरिस्ट को अंतिम 1000 सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होती है तो शियाओ चेन उन्हें अपने कंधे पर उठाकर ऊपर ले जाते है और इसके लिए वह 7000 रुपये यानी 83 डॉलर चार्ज करते हैं. एक दिन में वह दो बार यह चढ़ाई पूरी कर लेते है और हर साल करीब 42,000 डॉलर (करीब 36 लाख रूपए) तक कमा लेते हैं.
चेन अब अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ अपनी टीम भी तैयार कर रहे है ताकि अधिक टूरिस्टों की मदद की जा सकें. उनकी सेवा की मांग इतनी बढ़ गई है कि वह और उनके साथी अब मिलकर पर्यटकों की मदद करते हैं. चेन के टिकटॉक फॉलोअर्स दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और लोग उनकी शारीरिक ताकत की सराहना कर रहे हैं.