भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क:- गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय में नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का उद्घाटन किया. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इस तरह के शिविरों से जरूरतमंदों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय की एक शाखा झारखंड में खोलने का प्रयास किया जाएगा, जिससे राज्य के लोगों को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा की सुविधा सुलभ हो सके.
इस शिविर में ग्रामीणों को मोतियाबिंद की जांच और सर्जरी की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. शिविर में शंकर नेत्रालय, चेन्नई की विशेषज्ञ टीम मौजूद रही.
कार्यक्रम के बाद विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू ने पूर्व जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी अर्जुन बैठा के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके पश्चात वे झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष अरुण पाठक की सुपुत्री के छेका समारोह में भी शामिल हुईं और परिजनों से स्नेहभेंट की.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. एसपी शर्मा, शंकर नेत्रालय के प्रतिनिधि अरविंद चोपड़ा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, रितेश पाठक, अभिषेक पाठक, सुरेंद्र बैठा, मनोज बैठा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.