न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बीते 10 साल में जीडीपी की रफ्तार पूरी दुनिया को हैरान कर दी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका और चीन जैसी दिग्गज अर्थव्यवस्था को जीडीपी के आकार बढ़ाने संबंधित मामलो में बड़े तेज रफतार में पीछे छोड़ दिया है. वैसे विकाससील देशों में ग्रोथ की ज्यादा गुंजाईश होती है. आंकड़ो की अगर बात की जाए तो जीडीपी भारत की जो 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी अब 2025 में बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. 10 साल में 105 परसेंट की भारी उछाल देखी जा रही है. भारत की बात हो तो अब अमेरिका, चीन, जर्मनी, और जापान के बाद अब दुनिया में 5वां नंबर रखने लगा है. पिछले 10 सालों में देश के तेज रफ्तार वाले देशों को देखे तो चीन की जीडीपी 76 परसेंट अमेरिका की 66 परसेंट बढ़ा है. वहीं भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ अर्थवय्वस्था बन गया है. भारत की इश सफलता का आगे भी बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. भारत बहुत जल्द ही जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया का चोथा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
2029 तक जर्मनी को पीछे छोड़ सकता है भारत
पिछले 10 सालों में इकॉनोमी की प्रदर्शन की बात हो तो जर्मनी की 44 फीसदी, ब्रिटेन की 28 फीसदी, फ्रांस की 38 फीसदी, इटली की 39 फीसदी, कनाडा की 44 फीसदी रुस की 57 फीसदी औऱ दक्षिण कोरिया की 27 फीसदी बढ़ी है.
ज्यादातर रिसर्च एजेंसी ने अनुमान जताया है कि 2029 तक दुनिया का तीसरा अर्थवय्वस्था बन सकता है भारत.