न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत देश के नागरिकों के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. आए दिन इन दस्तावेजों की जरूरत कही न कही किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. बात की जाए तो इनमें कई दस्तावेज शामिल होते हैं. जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और पैन कार्ड. यह सभी दस्तावेज भारतीय नागरिक के लिए बहुत जरूरी होती है. इन सभी में आज हम बात करेंगे पाएं कार्ड की. यह काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके ना होने से कई सारे काम अटक सकते है.
भारत सरकार ने पिछले साल पैन कार्ड के प्रारूप में बदलाव किए थे. ऐसे में PAN 2.0 को भारत सरकार ने प्रोजेक्ट किया था. इसके बाद अब सारे पैन कार्ड इसी के तहत जारी किए जाएंगे. ऐसे में पुराने पैन कार्ड भी बदले जाएंगे. अगर आपको नया पैन कार्ड नहीं मिला है तो आपको बता दें कि नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. PAN 2.0 भारत सरकार खुद ही आपको भेज देगी. इसके लिए नागरिकों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.
आपको बता दें कि पुरानी व्यवस्था PAN 1.0 को भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाला नया PAN 2.0 रिप्लेस करेगा. नए PAN 2.0 के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड में क्यूआर कोड भी होगा. यह इसकी सिक्योरिटी को हाईटेक बनाएगा. अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप अपने नजदीकी पैन सर्विस एजेंसी जाकर नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस का पालन करना होगा. यहां आपको अपने मोबाइल फ़ोन से ओटीपी वेरिफिकेशन करवाना होगा. वहीं आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर भी देना होगा. इसके साथ आपको अपनी कुछ और व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी. अंत में आपको आवेदन करने के लिए फीस चुकानी होगी. इसके अलावा आप ई-पैन यानी डिजिटल पैन कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपको इनकम टैक्स के इस
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.