न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: डालटनगंज निवासी शादाब की दुखद मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में देरी हो रही थी, जिससे उनके परिजन अत्यंत व्यथित थे. जब इस मामले की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी को दी गई, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की. 17 फरवरी को पीड़ित परिवार की मुलाक़ात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से करवाई गई, जिन्होंने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों और सऊदी प्रशासन से संपर्क किया. उनकी पहल से आज पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ.
मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया और तुरंत मृतक का डेथ सर्टिफिकेट मंगवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी विशेष अनुरोध कर इस प्रक्रिया को गति देने की अपील की. सरकार की इस संवेदनशीलता और त्वरित प्रयासों से यह उम्मीद जागी है कि शादाब का पार्थिव शरीर जल्द ही स्वदेश लाया जाएगा, जिससे उनके परिवार को शांति मिलेगी.