न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज है. विश्वभर में आज 21 जून 2024 को 10वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल योग दिवस पर अलग-अलग थीम के तहत मनाया है. इस बार समाज को स्वस्थ और मजबूत करने के थीम पर आधारित है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 27 सितंबर 2014 को सयुक्त राष्ट्र महासभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को कई लाभ मिलते हैं. यह एक अमूल्य प्राचीन भारतीय अभ्यास है.
पीएम मोदी श्रीनगर में किया योग
इस साल अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य आयोजन श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में डल झील के किनारे पर हुआ. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया, जिसमें हज़ारों प्रतिभागी शामिल हुए. SKICC के बैकयार्ड में यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत शुरू होना था, लेकिन बारिश होने के कारण कार्यक्रम में देरी हुई है. इसमें पीएम के साथ करीब 7 हजार लोग योग किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं. 10 साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2015 में दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 35,000 लोगों ने एक साथ योग किया. अब दुनिया में योग पर रिसर्च हो रही है.
बता दें कि पहली बार इसे 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग से संबंधित एक प्रभावशाली भाषण देकर की थी और इसी कारण से 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया. संयुक्त राज्य अमेरिका में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसंबर 2014 को 193 सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया था.
ये भी पढ़ें- बाजार में मौजूद हैं कैल्शियम कार्बाइड से पके आम, जानिए इसे खाने से आपकी सेहत पर पड़ेगा क्या असर
रांची में भी आज योग दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी रांची में आज योग दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह डीसी राहुल कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में योगासन लोग कर रहे है.
रांची के पटेल पार्क में योग दिवस पर पतंजलि योग पीठ के द्वारा खास आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश शामिल हुए है. बीजेपी की राष्टीय मंत्री आशा लकड़ा भी इस कार्यक्रम हिस्सा बनी. दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम की शुरुआत किया गया.
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रांची के बड़ा तलाव के विवेकानंद सरोवर में भी योग का आयोजन किया गया है. रांची नगर निगम के द्वारा योग दिवस पर यह खास कार्यक्रम कर रही है. विवेकानंद सरोवर कई समय के बाद आज योग दिवस पर खोला गया है. स्कूली बच्चे और कई संख्या में लोग इस योग कार्यक्रम में शामिल हुए है.