प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: प्रदेश जलसहिया संघ के आदेशानुसार शुक्रवार को प्रखंड जलसहिया संघ बरकट्ठा, इचाक और चलकुशा के सदस्यों ने संयुक्त रूप से विधायक अमित कुमार यादव के आवास पर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन करते हुए अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित किए गए एक हजार प्रति माह बकाया राशि को जोड़कर भुगतान करने,न्यूनतम मजदूरी अठारह हजार मासिक मानदेय भुगतान का वादा पूर्ण करने और कार्यकाल कै दौरान मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ एवं 20 लाख की बीमा लागू करने, विभाग के रिक्त पदों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर भरने, जल सहियाओं को 61 वर्ष उम्र सीमा तक स्थाई करने, जल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों को ठेकेदार को न देकर जल सहिया को कार्य देने की मांग की है.
ज्ञापन सौपने के दौरान जलसहियों को संबोधित करते हुए विधायक अमित कुमार यादव ने बताया कि आप सभी जलसहियों का मुद्दा मै सदन में उठा चुका हूं, लेकिन झारखंड कि निकम्मी सरकार महिला विरोधी है.आने वाले विधानसभा सत्र में जलसहिया का मुद्वा फिर से उठाएंगें और जलसहिया दीदी लोगों को हक दिलाने का हरसंभव प्रयास करूंगा.विधायक ने सभी जलसहियों को अल्पाहार भोजन कराते हुए हक दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर सोमा गुप्ता, सुनैना देवी, दुलारी देवी, मंजु देवी, नीलम हेम्ब्रम, भारती देवी, नितु देवी, दिनेशवरी कुमारी,bबेबी देवी, अजमेरी खातुन, गुडिया देवी, संगीता शर्मा, उर्मिला देवी, मोनिका कुमारी, मंगरी देवी, कंचन देवी, रेनु कुमारी, सरोज देवी, सुनीता देवी, गीता देवी,सीता देवी, संगीता देवी,मनिवाला देवी, कविता देवी, सोनी देवी, बबीता देवी, खुशबु कुमारी, कंचन देवी, सरिता देवी, निशु कुमारी, चिंता देवी, सुनीता देवी,कौशलया देवी,रेणु देवी समेत सैकडो जलसहिया उपस्थित थे.