अवधेश/न्यूज11भारत/डेस्क
केरेडारी/डेस्क:-केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के पेटो पंचायत में बने 12 करोड़ की लागत से जल मीनार ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत मशीन में गड़बड़ी हो जाने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. इससे जलसंकट वाले क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. आक्रोशित ग्रामीण ने पेयजल को सुचारू रूप से शीघ्र जलापूर्ति सुनिश्चित करने की अपील किया है और नहीं तो बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन करने की बात कहा है.
इधर ग्रामीणों में जलापूर्ति बंद होने से उपभोक्ता बूंद बूंद को तरस गया है. पेटो मुखिया कौशल्या देवी पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव वार्ड सदस्य सकुंती देवी ने दुःख जताते हुए कहा कि हमारे पंचायत में एक बड़ा तालाब था जिससे गांव के लगभग लोग लाभान्वित होते थे उस तालाब का भी जिर्णोधार एवं गहरीकरण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है विभाग के द्वारा बार-बार यही आश्वासन मिलता रहा है, कि मशीन को ठीक कराकर पानी का सप्लाई सुचारू रूप से कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक पानी सप्लाई बंद है. पेटो मुखिया ने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के इस फिल्टरेशन प्लांट से पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति पेटो पंचायत के आलवे केरेडारी पंचायत में भी किया जाता है.